के लाहुर घाटी के जाख निवासी पूर्व कर्नल बलवंत सिंह कपकोटी ने हड़बाड़ में आपदा प्रभावित परिवारों को राशन किट दिए हैं, पूर्व कर्नल बलवंत सिंह कपकोट ने बैसानी के पोसारी में आपदा में मरे 5 लोगों और उनके परिवार और आपदा प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की, मिली जानकारी के अनुसार कर्नल हड़बाड़ में आपदा से प्रभावित 7 परिवारों जाख में रोड साइड जमीन देंगे।