मधुबनी सदर अस्पताल स्थिति बने मॉडल अस्पताल में स्टोर रूम के बदले बरामदा परिसर में गुरुवार सुबह 8:00 से दवा रखा देखा गया। जो कि मानक के विरुद्ध है। वहीं मालूम हो कि इन दिनों लगातार मधुबनी में कभी-कभी बरसात होती है,जिस कारण दवा खराब भी हो सकती है। वहीं दवा अगर मरीज को मिलेगा तो उसे और कितनी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। व्यवस्था से सवाल भी उठ रहा है।