बागपत जिले में हाल की बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। करीब 1500 बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस मुश्किल समय में शनिवार को करीब दोपहर 1:00 मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल के नेता धीरज उज्ज्वल ने मानवीयता का परिचय देते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 51 हजार रुपए का चेक जिला अधिकारी अस्मिता लाल को सौंपा।