कोतवाली बागपत क्षेत्र के कस्बा टटीरी निवासी आशीष ने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे जानकारी देते हुए बताया कि नदीम निवासी टटीरी बाइक पर सवार होकर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे से होते हुए टटीरी आ रहा था। जब वह दुडभा के निकट पहुंचा तो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर बने गड्ढे में बाइक गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।