शुक्रवार की दोपहर 1:17 पर अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम राम मंदिर परिसर में अपने काफिले के साथ प्रवेश कर गए हैं, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं, एयरपोर्ट से राम मंदिर तक कई स्थानों पर लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए विदेशी मेहमान का स्वागत किया गया।