(शाहजहांपुर) शनिवार सांय लगभग 6 बजे जलालाबाद-ढाईघाट,शमशाबाद स्टेट हाइवे के किनारे भरे गंगा की बाढ़ के पानी में ग्राम गुटेटी उत्तर निवासी 40 वर्षीय भीमपाल पुत्र लालबिहारी की डूबकर मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी रूपवती ने बताया कि उसके पति धान की फसल चर रहे पशुओं को भगाने गए थे। लौटते समय गहरे पानी में डूब गए।