जानकारी शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से राजकीय जनजाति बालक आवासीय विद्यालय परानिया किशनगंज में 28 व 29 अगस्त को द्वितीय वर्ष का दो दिवसीय वार्डन/अध्यापक ‘जीवन कौशल प्रशिक्षण’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जीवन कौशल शिक्षा को बढ़ावा देना।