जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुए बवाल ने शामिल बवालियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी पुलिस कर रही है। पुलिस ने साफ किया है कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार पांच बजे एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि आरोपियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।