प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विप्र बंधुओ द्वारा नया हरसूद स्थित सती माता मंदिर पर श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया गया। पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि जिसमें ज्ञाताज्ञात दोषों के प्रायश्चित हेतु सर्वप्रथम दसविध स्नान किया गया। साथ ही देव, ऋषि तथा पितृगणों की प्रसन्नता के लिए तर्पण भी किया गया।