राज्य में 1488 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को क्लस्टर विद्यालयों में बदलने का विरोध तेज हो गया है। मामले में शनिवार को उत्तराखंड छात्र संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि क्लस्टर विद्यालयों के निर्णय से दूर दराज के विद्यार्थी, विशेषकर बालिकाएं, शिक्षा से वंचित होंगी। बच्चों को रोजाना लंबी दूरी तय करनी होगी।