कांसाबेल के ग्राम बटाईकेला में गुरुवार को देवकी चौहान के घर से 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। स्नैक कैचर चंदन पैंकरा ने बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे को सूचना मिली कि टोंगरी टोला गांव में देवकी चौहान के घर में एक अजगर दिखाई दिया है। जिसे देख लोगों में दहशत का माहौल बन गया । लोग घर से भाग खड़े हुए ।