खेसरहा थाना क्षेत्र के बनूहिया बुजुर्ग गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर आकाश गुप्ता की लाश मिलने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार शाम लगभग 5:00 बजे लाश सड़क पर रखकर काफी आक्रोश जाहिर किया। सीओ बांसी मयंक द्विवेदी सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। उसके बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई।