मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत नगर शहर ग्रामों में गणेश पर्व का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है जगह-जगह आज शनिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर मुहूर्त अनुसार हवन हुआ विसर्जन को गणेश पार्वती के मौके पर घर-घर गणेश विराजमान हुए थे मां आरती संपन्न हुई है। शनिवार के दिन हवन संपन्न हुए।