मुस्लिम समुदाय के मुकद्दस त्यौहार ईद-ए-मिलादुन्नबी पर बैढ़न शहर भर में जगह जगह मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जिला मुख्यालय वैढ़न में जुलूस तय मार्ग पर तालाब रोड, ईदगाह, विंध्यनगर रोड, रहमानी मोहल्ला, शर्मा कॉलोनी, जिलानी मोहल्ला, टॉकीज रोड, हुसैनी मोहल्ला, कब्रिस्तान रोड और बलियारी रोड होते हुए गनियारी पहुंचा। वहां से वापस अंबेडकर चौक, तुलसी मार्ग होते हुए पुन: