बारिश की वजह से बंद रोड़ की वजह से बसों में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर निकले लोग रविवार को समय पर नहीं पहुंच पाए। बैरागढ़ शिमला रूट पर सुबह सात बजे निकली बस तलेरू में खड़ी दिखी। इस बस में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर निकले लोग काफी परेशान तो दिखें लेकिन अन्य कोई विकल्प नहीं होने कारण उन्हें रास्ता खुलने का ही इंतजार करना पड़ेगा।