रानीखेत के विभिन्न मोहल्ले में इन दोनों गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है। गुलदार लगातार रिहायशी इलाकों की ओर अपना रुख कर रहा है। जिससे लोगों में भी दहशत बढ़ गई है। ताजा मामला नगर की जरुरी बाजार का है। जहां क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहल कदमी कैद हुई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।