राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13-09-2025 को न्यायालय सीमलवाड़ा मे किया गया जिसकी अध्यक्षता तालुका अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश हरीश मेनारिया ने की । जिसमे आपसी सहमति से प्रिलिटिगेशन एवं न्यायालय के 108 प्रकरणों का निस्तारण कर 35 लाख 427 रुपयों का अवार्ड पारित किया गया। इस दौरान अधिवक्ता और कोर्ट स्टाफ मौजूद रहा।