थाना समाधान दिवस पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कड़ा धाम थाना पहुंचे थे।कड़ा धाम थाने में इलाके भर के शिकायत कर्ता अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।कई मामलों का एसपी ने निस्तारण मौके पर किया है।सम्बंधित थाना और चौकी को मामलों को सुपुर्द किया है।इस मौके पर सिराथू सीओ तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे हैं।