कोतवाली पुलिस ने कार्तिक पंकज हत्या के फरार 10 हजार रूपए के दो ईनामी अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्तों पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था जिनको जिला टॉप-टेन अपराधियों की श्रेणी में लिया गया था। प्रकरण में वांछित फरार ईनामी मुलजिम शिवंशकर नागर उर्फ शिवा नागर व दीपक प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।