गीतांजलि एंक्लेव में मंगेशपुर नाला का पानी घुसने से पूरा इलाका पानी में डूब गया है, उसे निकालने के लिए कई पंप लगाए गए हैं। जो कॉलोनी के पानी को निकालकर वापस बड़े नाले में फेंका जा रहा है। राहत कैंप में मौजूद नजफगढ़ एसडीएम सम्यक जैन ने किया। उन्होंने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। MCD स्कूल और बाबा हरिदास मंदिर में दो राहत कैंप है।