ब्राह्मणा का नाल चक्की खड्ड में अबैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने शुक्रवार शाम 5 बजे कहा कि ब्राह्मणा का नाल चक्की में खड्ड में अबैध खनन में जुटे एक जेसीबी मशीन और तीन टिप्पर जब्त किए ।उन्होंने कहा कि अबैध खनन के खिलाफ पुलिस समय समय पर कार्रवाई करती रही है और भविष्य में भी इसी तरह करवाया होती रहेगी।