आगर मालवा जिले के ग्राम अरनिया में स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर 12 बजे चूल का आयोजन हुआ।आस्था और परंपरा से जुड़े इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे। भक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नंगे पैर जलते अंगारों पर चलकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।मंदिर प्रांगण में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।