जमानिया नगर में पैग़ंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार की दोपहर तीन बजे पूरे अकीदत और जोशो-ख़रोश के साथ मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में धार्मिक झंडों के साथ तिरंगे की शान भी जमकर लहराई गई।जुलूस की शुरुआत कुरैशी मोहल्ला स्थित रजाई हबीब मदरसा से हुई।