दाउदपुर पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रही एक महिला को गुरुवार को करीब 3:00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर एक वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल चली गई। जहां उसने अपने मर्जी से दूसरी शादी रचा ली। जिस संबंध में उसके पति द्वारा प्राथमिक ही दर्ज कराई गई थी।