गावां थाना क्षेत्र के गावां निवासी बालो कुमार राम प्रवासी मजदूर की डेंगू से सूरत के निर्मल हॉस्पिटल में बुधवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे प्रवासी मजदूर का शव सूरत से एंबुलेस के माध्यम से गावां पहुंचा। शव पहुंचते ही स्वजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।