पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब7:00 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब जैबर गांव निवासी विपिन सिंह का करीब 18 वर्षीय पुत्र शिवम आनंद उर्फ लल्लू ने गौरीचक पुल से पुनपुन नदी में छलांग लगा दी।सूचना पर गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल बल के साथ पहुंचे और एस डीआर एफ टीम को बुलाया। एस डीआर एफ की टीम गौरीचक पहुंची और मौके पर तलाशी अभियान शुरू किया।