चक्रधरपुर प्रखंड की केरा पंचायत केरा गांव में स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ग्रामीणों को इसकी जानकारी रविवार दिन के 11 बजे मिली। घटना के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए।