उमरिया जिले के ग्राम महरोई में सुंदर लाल यादव पिता फुदरलाल यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम खैरा अमड़ी थाना कोतवाली का अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी जिसपर शिकायत कर्ता कृष्णकुमार बैगा की तहरीर पर कोतवाली थाने में अपराध क्र 84/25 पर bns की धारा 194 पर मामला क़ायम किया गया है मामले की विवेचना कोतवाली से सतेंद्र गर्ग के द्वारा की जा रही है ।