टिकारी में जगलाल महतो विचार मंच बिहार की बैठक रविवार दोपहर 2 बजे हुई। बैठक में शेरघाटी विधानसभा के प्रथम विधायक एवं मगध प्रमंडल में आजाद भारत का पहला झंडा फहराने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी जगलाल महतो की आगामी 16 सितंबर को स्मृति दिवस मनाने का निर्णय सर्वसम्मती से लिया गया। बैठक में जगलाल महतो विचार मंच के दर्जनों अधिकारी व सदस्य शामिल हुए।