सिवनी की डूंडा सिवनी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज दिन रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के आमाझिरिया और भुरकल खापा के जंगलों में पुलिस टीम ने दबिश दी। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की गई और मौके पर ही नष्ट कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत 10 प्रकरण दर्ज किए।