सलखुआ प्रखंड के एसएफसी गोदाम में एक विक्रेता के साथ हाथापाई व बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत के काशिमपुर गांव के जनवितरण विक्रेता छोटेलाल तांती के साथ सहायक गोदाम प्रबंधक और डोर परिवहन अभिकर्ता ने बदसलूकी की। घटना 18 जून 2025 की है। विक्रेता को खाद्यान्न देने के बहाने गोदाम बुलाया गया।