जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर आपसी लड़ाई झगड़ा करने वाले 9 अभियुक्तों को सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपसी लड़ाई झगड़ा करने वाले गांव सुसायत कला से 2 अभियुक्त, पथवारी मोहल्ला से 1 अभियुक्त, नगला पोपा से 2 अभियुक्त, नगला मियां से 1 अभियुक्त नगला भूरा से 1 अभियुक्त, गांव महमूदपुर बरसे से 2 अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।