सोनवर्षा के हाईस्कूल मैदान में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय महा सम्मेलन का आयोजन किया ।जिसमें एनडीए के सभी शीर्ष नेता मंच पर उपस्थित दिखें. पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों से मंत्री रत्नेश सादा ने कहा लालटेन युग की हुई समाप्ति।एनडीए की सरकार में हर तरफ चौहमुखी विकास हो रहा।इधर उधर भटकने की जरुरत नहीं है।फीर से एनडीए को मजबूत करे।