जिला पुलिस कप्तान अमित यादव ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को ख्वाजा बसाल में हुए जघन्य हत्याकांड की जांच में पुलिस ने एक कुख्यात गैंगस्टर राजीव कौशल और शूटर विपिन कुमार को पंजाब पुलिस की मदद से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया है। यह हत्या दो गैंगों की आपसी होड़ का नतीजा रही, जिसमें गग्गी की हत्या हुई। मुख्य शूटर की तलाश जारी है और कुछ और गिरफ्तारियां संभावित हैं।