मंत्री दीपक बिरुवा जी ने सोमवार को गोल्ड मेडलिस्ट तीरंदाज मैकलीन बारी को टॉप मॉडल का आधुनिक धनुष प्रदान किया। यही नहीं उन्होंने विगत 3 वर्षों से लंबित उनका कैश अवार्ड भी दिलाया। चुकी वर्ष 20021 में मैकलीन बारी ने उत्तराखंड देहरादून में आयोजित 41वें एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एवं समूह वर्ग में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।