जहानागंज के आमदही में गुरुवार को वंहद पौधा रोपण किया गया पब्लिक एप की खबर का ऐसा असर दिखा की नजर ही बदल गया सेक्रेटरी संतोष सिंह मौके पर पहुंच करके दो दर्जन से अधिक पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है एक पेड़ मां के नाम हम सब लगाएंगे और यह जन आंदोलन बनाकर के पौधारोपण करना चाहिए हर घर से एक व्यक्ति को पौधा लगानाचाहिए