रनायल बोरखेड़ा पुल पर शंकरनाथ उम्र 50 वर्ष, निवासी शिवखेड़ी सीहोर तथा सुरेश नाथ पिता अमरसिंह नाथ उम्र 22 वर्ष,निवासी शिवखेड़ी सीहोर हाल मुकाम कालापीपल गांव नदी पार कर ग्राम बोरखेड़ा की ओर जा रहे थे।वही तेज बहाव में शंकर नाथ सुरक्षित नदी पार कर गया, लेकिन सुरेश नाथ मोटरसाइकिल सहित पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया।SDRF की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं।