विद्यार्थी भागी पिता मयाराम घर से स्कूल जा रहा था तो पागल कुत्ता उन पर भी झपट पड़ा। जिससे उसके हाथ व जांघ में चोट आई। स्कूल के शिक्षक मुकेश व जितेंद्र वास्कले ने बच्चें को अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया। इसके अलावा पाटी रोड पर निवासरत कृष्णा राठौड़ जो कि घर के बाहर रोड पार कर रहा था इसी दौरान पागल कुत्ता ने उन्हें काट लिया। व सुदामा व अन्य को भी काटा है।