पन्ना नगर मैं होमगार्ड कार्यालय के पास स्थित दा मदर कॉन्वेंट स्कूल अपनी कार्यशैली के चलते चर्चा मैं बना रहता है संचालिका सरोज मिश्रा फीस के कारण कई बच्चों का भविष्य भी दाव पर लगा रही है स्कूल शिक्षा का मंदिर है लेकिन यह स्कूल सीधे सीधे इसे शिक्षा की दुकान कहा जा सकता है दर्जनों परिजन दर दर भटक कर आवेदन देकर टीसी मांग रहे है।