जिला रोजगार अधिकारी भैरूप्रकाश नागर ने बताया कि शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न निजी कम्पनियां भाग लेगी। इस शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।शिविर में कौशल प्रशिक्षण संस्थान/आर.एस.एल.डी.सी प्रशिक्षण हेतु बेरोजगार आशार्थियों का चयन करेंगे। बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जावेगा।