मंगलवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण भूस्खलन व पेड गिरने से बिजली लाइनें और खंभों के टूटने से 390 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। इनमें चंबा के 140, डलहौजी के 86, तीसा के 89, सलूणी के 16, भरमौर के 14 और भटियात के 45 ट्रांसफार्मर शामिल हैं। अधीक्षण अभियंता बोले जल्द ही इन बंद ट्रांसफार्मरों को रि स्टोर किया जाएगा।