बानो क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,इसी दौरान जंगली हाथियों ने जी यू एम एस विद्यालय पुकैदा का रसोई घर का खिडकी तोड़कर बीते रात्रि बच्चों के लिए रखा चावल,दाल आदि जंगली हाथी चट कर गये, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंथु साहु ने कहा कि चार पांच बोरा के करीब चांवल चट कर जाने से काफी परेशानी बढ़ गई है।