शनिवार देर रात जिला पंचायत वार्ड नं 7 के सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ़ शेरू व उनके साथी मिथुन यादव,लल्लू पण्डित पर दो लोगों द्वारा हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाना सैनी में तहरीर दी गई है।इन लोगों ने बताया कि कछुआ से वापस लौट रहे थे तभी वही के रहने वाले खिससु और कुलदीप पर अवैध तमंचे से दो राउंड फायरिंग का आरोप लगाया।बताया पुलिस ने जाँच का भरोसा दिया है।