गुना तहसील के मुकावन गांव में पांच भैंसो पर आकाशीय बिजली गिर गई, एक की मौत हो गई। 2 सितंबर को ग्राम पुरा पोसर निवासी किसान दिनेश लोधा ने बताया, 1 सितंबर की शाम को मुकावन गांव की चरनोई भूमि पर भैंस चारा खा रही थी, बारिश हो रही थी। अचानक आकाशीय बिजली गिरी एक भैंस की मौके पर मौत हो गई 4 घायल है। सरपंच सचिव ने पंचनामा बनाया। थाना में सूचना दी गई है।