राजगढ़ के सैर जगास को लगभग एक दशक पहले पैराग्लाइडिंग साईट घोषित किया गया था। यहां इससे पहले पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञो द्वारा इस साईट की खोज की गई थी और यहां से पैराग्लाइडिंग की टेकआफ व लैंडिंग के सफल ट्रायल किये गये थे । उसके बाद सरकारी स्तर पर इसके लिए प्रयास आरंभ हुए । और यहां इसके लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने का काम आरंभ हुआ ।