गयाजी शहर के सिविल लाइन थाना के स्वराज पूरी रोड स्थित बिरियानी कॉर्नर के बाहर मैक्सो अस्पताल के संचालक मिस्टर गुड्डू कुमार को रविवार की देर संध्या 7:30 के करीब दो काले स्कॉर्पियो पर सवार एक दर्जन अपराधी अपहरण कर ले गए। हथियार सहित अन्य बेल्ट व अन्य से मारकर अधमरा कर छोड़ा। इसकी जानकारी आज दिनांक 5 अक्टूबर रविवार की देर रात 1 बजे पीड़ित ने अस्पताल में दी है।