जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव स्थित पोखरा में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी रही। जानकारी के अनुसार मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ निवासी स्व.शिव पूजन मुसहर का 35 वर्षीय पुत्र हीरो मुसहर है एवं वह मजदूर था। इधर, मृतक के भाई समत मुसहर ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह गांव में स्थित खेत में खाद छिटने गए थ