सर्वाधिक127 एमएम बारिश टिब्बी कस्बे में दर्ज की गई। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शनिवार की रात्रि को रातभर बारिश का दौर जारी रहा। जिसके चलते कई जगह जलभराव से लोगों को खासा परेशानी हुई। कस्बे के वार्ड 14 में अतिवृष्टि से आबादी भूमि में बना जोहड़ लबालब हो गया। जोहड़ के पानी की अन्यत्र निकासी नहीं होने से गली बारिश के पानी से लबालब हो गई।