शुक्रवार दोपहर 12 बजे बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता की अगुवाई में ध्याणियां बड़ी संख्या में संग्राली गांव के नागपुर जलस्रोत पर पहुंची। वहां उन्होंने जल भरकर कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा विमलेश्वर होते हुए एक किलोमीटर घने जंगलों से होते हुए संग्राली गांव पहुंची। जहां उन्होंने कलश स्थापित कर शिव महापुराण का शुभारंभ किया गया।