रोटरी क्लब संभल मिड टाउन के तत्वाधान में एक फ्री दांत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक ने 52 मरीजों को मुक्त दांतों का परीक्षण किया। 30 मरीज का मुफ्त OPG और एक्सरे किया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रशांत भूषण ने बताया कि दांतों की सुरक्षा के लिए तंबाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।